JanjgirChampa Fraud : शिक्षक की मां के खाते से 1 लाख 99 हजार 9 सौ 97 रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खोरसी गांव के शिक्षक की मां से अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन के माध्यम से 1 लाख 99 हजार 997 रुपये की ठगी किया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, देवरी निवासी शिक्षक नंद कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मां यशोदा बाई का खाता खरौद के महाराष्ट्र बैंक में है. 21 नवंबर को खाता चेक करने पर 99,999 रुपये और दूसरे दिन 22 नवंबर को 99,998 दोनों दिन अज्ञात व्यक्ति द्वारा एमेजन पे एम ऑनलाइन के माध्यम से ट्रांसफर कर ठगी की गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : तेंदुआ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे कार्यकर्ता और सहायिका

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!