Champa Fraud Arrest : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले महिला सहित 2 फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने मनेद्रगढ़ से किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने रेल्वे और बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपी महिला और पुरुष के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 201 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



चांपा पुलिस के मुताबिक, रमेश कुमार मन्नेवार ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी योगेश कुमार रजक और उर्मिया रजक के द्वारा पीड़ित को रेल्वे, बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम से लाखों रुपए ठगी की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

मामले के पुलिस ने लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी योगेश कुमार रजक और उर्मिला रजक को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!