Akaltara Big News : कोल साइडिंग के विरोध में अकलतरा नगर बंद, कोल साइडिंग के कार्य बंद नहीं होने से लोगों में आक्रोश, पुलिस बल तैनात

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के वार्ड 1 और 2 में बन रही कोल साइडिंग के विरोध में लोगों ने मोर्चा खोल दिया है और अकलतरा नगर बंद कर दिया है. कोल साइडिंग के विरोध में अकलतरा बंद को व्यापारियों ने समर्थन दिया है और दुकानें बंद रखी है. कोल साइडिंग के कार्य को बंद नहीं करने से लोगों में आक्रोश है. अकलतरा बंद को देखते हुए पुलिस बल तैनात है. दरअसल, 5 दिन पहले अकलतरा के लोगों ने कोल साइडिंग के कार्य बंद नहीं होने पर 3 जनवरी को नगर बंद की चेतावनी दी थी. इसके बाद आज व्यापारी संगठनों के समर्थन में नगर बंद किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

कोल साइडिंग को बंद कराने की मांग लोगों द्वारा काफी समय से किया जा रहा है, लेकिन जब शासन-प्रशासन ने कोई फैसला नहीं लिया तो लोगों ने अकलतरा बंद किया है और अपना आक्रोश जताया है.

error: Content is protected !!