Paddy Thief Arrest : धान की चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार, 31 बोरी धान और चोरी में प्रयुक्त बाइक जब्त

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने धान की चोरी करने वाले 3 आरोपी मुकेश सिदार, शेख सुल्तान, मनीष सिदार को पोड़ीदल्हा गांव से गिरफ्तार किया है. मामले में चोरी के 31 बोरी धान और चोरी में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है. जब्त धान की कीमत 31 हजार 8 सौ 30 रुपये है. मामले में आईपीसी की धारा 379, 34, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Pamgarh Suicide : पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस

दरअसल, पोड़ीदल्हा के जितेंद्र सिंह और अमलीपाली धान उपार्जन केंद्र प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट लिखाई कि पोड़ीदल्हा गांव के संगवारी कृषि केंद्र एवं अमलीपाली के धान उपार्जन केंद्र से 31 बोरी धान की चोरी हो गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने पोड़ीदल्हा गांव से 3 आरोपी मुकेश सिदार, शेख सुल्तान, मनीष सिदार को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!