Accident Death : खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, बाइक सवार युवक की मौके पर ही हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के बस स्टैंड के पास खाली प्लाट में खड़े ट्रैक्टर से बाइक सवार युवक पीछे से टकरा गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक युवक का नाम भरत देवांगन है, जो चाम्पा के बेलदारपारा का रहने वाला था. पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.



दरअसल, चाम्पा के बस स्टैंड के पास खाली प्लाट है. वहां ट्रैक्टर खड़ा था. यहां रात में बाइक सवार युवक भरत देवांगन पहुंचा था और उसकी बाइक पीछे से ट्रैक्टर में टकरा गई. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

हादसे की सूचना के बाद परिजन सुबह पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

error: Content is protected !!