JanjgirChampa Big News : 2 ऑटो पार्ट्स के दुकान संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 60 मोडिफाईड साइलेंसर और 2 प्रेशर हॉर्न जब्त, पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, एक दिन पहले 103 मोडिफाइड सायलेंसर को किया था जब्त

जांजगीर-चाम्पा. जिले की पुलिस द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर ध्वनि प्रदूषण रोकने लगातार प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा रही है. आज अकलतरा और शिवरीनारायण पुलिस ने 2 ऑटो पार्ट्स के दुकान संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 60 मोडिफाईड साइलेंसर और 2 प्रेशर हॉर्न जब्त किया है. एक दिन पहले भी जांजगीर और चाम्पा के 2 शो रूम से 103 प्रेशर हॉर्न मोडिफाइड सायलेंसर को पुलिस में जब्त किया था.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

दरअसल, जिले की पुलिस द्वारा प्रेशर हार्न और मोडिफाईड सायलेंसर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान पुलिस ने शिरीनारायण के नागेश इंटर प्राइस के कब्जे से 48 मोडीफाईड सायलेंसर, 02 प्रेशर हॉर्न और अकलतरा के शास्त्री चौक के शर्मा आटो पार्ट्स से 12 मोडीफाईड सायलेंसर को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!