जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने नौकरी लगाने के नामपर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में 1 आरोपी बुधराम भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. मामले में 3 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. फरार आरोपियों में 1 आरोपी रायपुर का रहने वाला है.
आरोपियों ने स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं छात्रावास अधीक्षक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी बुधराम भारद्वाज, सक्ती जिले के बरेकेलखुर्द गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बुधराम भारद्वाज, मुकेश आदित्य, जुज्जा वार्रपु श्रीनिवासन, शिव साहू ने 6 लोगों को नौकरी का झांसा दिया, फिर 5-5 लाख की ठगी की. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों की खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया और जांच की. जांच के बाद आरोपी बुधराम भारद्वाज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में 3 आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.