जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के बनाहिल गांव में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने गिरधारी लाल प्रधान को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवागांव निवासी गिरधारी लाल प्रधान, पैदल चलते हुए जा रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इससे गिरधारी लाल प्रधान की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर जांच में पुलिस जुटी हुई.