Aklatara Thief : सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, 22 हजार रुपये के सोने-चांदी के सामान और 20 हजार नगदी रकम को किया पार, FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के साजापाली गांव में सूने मकान से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के सामान और नगदी रकम की चोरी कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साजापाली गांव के कन्हैया रात्रे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पहरिया गांव गया था. वापस आकर देखने पर घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था, अज्ञात चोरों ने 22 हजार रुपये के सोने-चांदी के सामान और 20 हजार नगदी रकम की चोरी कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!