Korba Arrest : देशी कट्टे की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा. देशी कट्टे की बिक्री करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने 3 देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रूपेश गिरी, घंटाघर के पास सार्वजनिक स्थान पर अपने पास देशी कट्टा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से देशी कट्टे को जब्त किया गया.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

इसी प्रकार आरोपी नरेंद्र कुमार चौहान को अंधरीदाई मंदिर के पास से सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया और आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा जब्त किया गया. दोनो आरोपियों से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कोमल पटेल को राताखार के पास से घेराबंदी कर एक देशी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर एवं 2 नग कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

मामले में पुलिस टीम कोरबा ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

error: Content is protected !!