जांजगीर-चाम्पा. नामांकन के पहले दिन आज जांजगीर-चाम्पा लोकसभा के बसपा प्रत्याशी रोहित डहरिया ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा को प्रथम सेट का नामांकन सौंपा. इस दौरान पूर्व विधायक इंदु बंजारे और दूजराम बौद्ध मौजूद थे.
नामांकन के बाद बसपा प्रत्याशी रोहित डहरिया ने कहा कि आज पहले सेट का नामांकन दाखिल किया गया है. आने वाले दिनों में रैली के साथ और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया जाएगा.