Akaltara Big Accident : स्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत, 7 युवक-युवती घायल, 4 हायर सेंटर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में स्कूटी और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घटना में 7 युवक-युवती घायल हुए हैं और गंभीर 4 घायलों को अकलतरा अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. स्कूटी में 2 युवती और युवक सवार थे तो वहीं बाइक में 3 युवक सवार थे.



मिली जानकारी के अनुसार, नरियरा गांव की 2 युवती श्रुति कर्ष, श्रेता कर्ष और 2 युवक सिद्धार्थ कुमार, विनायक कर्ष, स्कूटी से अकलतरा आए थे और जनपद कार्यालय के सामने में बाइक से स्कूटी की टक्कर हो गई. घटना के वक्त बाइक में 3 युवक लखन केंवट, मुकेश साहू, अमन उर्फ तनुज मानिकपुरी सवार थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

स्कूटी और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी और बाइक सवार 7 युवक-युवती, दूर छिटक गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद सभी 7 घायलों को भक्त माता कर्मा एम्बुलेंस की सहायता से अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर 1 युवती और 1 युवक को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं 2 युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दूसरी ओर, 1 युवती और 2 युवक का इलाज अकलतरा अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

error: Content is protected !!