Korba Big Accident : पेड़ से टकराई बाइक, 2 युवकों की हुई मौत, 1 अन्य गम्भीर युवक बिलासपुर रेफर

कोरबा. पाली थाना क्षेत्र के पुटा गांव में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई और हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई है, वहीं 1 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पाली अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है.



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक बाइक में 3 युवक सवार होकर करतली से पाली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पुटा गांव में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में मौके पर ही 2 बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पाली अस्पताल से बिलासपुर रेफर कर दिया गया. बाइक सवार करतली से पाली की और जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल, पाली थाना की पुलिस जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!