JanjgirChampa Recovery : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अपात्र हितग्राहियों से 56 लाख की वसूली, अभी भी 2 करोड़ रुपये की वसूली बाकी

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अपात्र हितग्राहियों से 56 लाख 95 हजार रुपये की वसूली की है, वहीं बाकी शेष बची राशि 2 करोड़ की वसूली पोर्टल खुलने के बाद की जाएगी.



कृषि विभाग के प्रभारी उपसंचालक आरएन गांगे ने बताया कि जिले में 2 करोड़ 57 लाख 20 हजार की रिकवरी अपात्र किसानों से किया जाना था, जिसमें 56 लाख 95 हजार रुपये की रिकवरी की जा चुकी है. उनका कहना है कि पोर्टल बंद होने की वजह से अभी रिकवरी बंद है, पोर्टल खुलने के बाद फिर से रिकवरी की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना में अपात्र हितग्राहियों ने आवेदन किया था. इसके बाद योजना की राशि डकार लिया था. केंद्र सरकार के संज्ञान में आने के बाद अपात्र हितग्राहियों से राशि की वसूली की जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि आयकरदाताओं ने भी इस योजना का लाभ लिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

error: Content is protected !!