Korba Big News : विदेशी मदिरा दुकान में मिलावट करने वाले 3 आरोपी सुपरवाइजर, सेल्समेन और मल्टीवर्कर गिरफ्तार

कोरबा. आबकारी विभाग ने ट्रांसपोर्ट नगर की विदेशी मदिरा दुकान में मिलावट करने वाले 3 आरोपी सुपरवाइजर प्रतिपाल यादव, सेल्समेन प्रवीण जायसवाल, मल्टीवर्कर होलिका सिंह को पकड़ा है. शराब दुकान के तीनों कर्मचारियों के कब्जे से 6 मैकडॉवेल्स बॉटल में भरी मिलावटी मदिरा, 6 मैकडॉवेल्स बॉटल की ख़ाली ढक्कन, 6 गोवा व्हिस्की बॉटल ख़ाली शीशी एवं 4 आफ्टरडार्क बॉटल की ख़ाली शीशी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 38(क) के तहत कार्रवाई की गई है.



इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

दरअसल, शराब दुकानों में अधिक लाभ कमाने के चक्कर में इस कदर मिलावट की जा रही है कि इसमें अंग्रेजी शराब दुकान के तीनों कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत कर मिलावट के काम को अंजाम दिया जा रहा है. इसी बीच कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी मदिरा दुकान में इस मिलीभगत मिलावट की काम को अंजाम दिया जा था. यहां आबकारी विभाग ने मिलावटखोर कर्मचारियों को मौके से मिलावट करते पकड़ा है और मिलावट की गई सभी शराब को जब्त कर लिया है. साथ ही, आबकारी अधिनियम की धारा 38(क) के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

error: Content is protected !!