JanjgirChampa News : बलौदा में 7 जुआरियों पर कार्रवाई, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और अकलतरा जनपद सदस्य भी मिले जुआ खेलते, पुलिस ने 62 हजार जब्त किया, लोगों में चर्चा, ‘पुलिस ने लाखों रुपये जब्त किया और जुआ के फड़ में एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था’

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और 62 हजार 550 रुपये, 4 मोबाइल, 5 बाइक को जब्त किया है. जुआरियों में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नन्दकिशोर हरबंश और अकलतरा जनपद के सदस्य गजालाल रत्नाकर भी शामिल है. लोगों में चर्चा है कि पुलिस ने लाखों रुपये जब्त किया है, लेकिन जब्ती 62 हजार बताया है, वहीं चर्चा यह भी है कि जुए के फड़ में एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था, जिसे मौके से भगा दिया गया. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

दरअसल, बलौदा के मीनाबाजार रोड पर कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और 7 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा. पुलिस ने 62 हजार 550 रुपये, 4 मोबाइल और 5 बाइक को जब्त किया है. पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की है. पुलिस की कार्रवाई को लेकर जिस तरह की चर्चा है, उस मामले में उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं, देखने वाली बात होगी ?

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!