Sakti FIR : शराब पीकर आए बेटे ने पिता से की मारपीट, सक्ती थाना में केस दर्ज

सक्ती. सक्ती के वार्ड नं 18 में शराब पीकर आए बेटे बजरंग रात्रे ने पिता परसराम रात्रे से मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले आरोपी बेटे बजरंग रात्रे के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, सक्ती के वार्ड नं 18 निवासी परसराम रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खाना खाकर आंगन में बैठा हुआ था. उसी समय उसका बेटा बजरंग रात्रे शराब पीकर आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मामले में सक्ती पुलिस ने पिता से मारपीट करने वाले बेटे बजरंग रात्रे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Murder Arrest : शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिलने पर व्यक्ति की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!