Sakti Arrest : 12 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए जेल, पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले दो आरोपी संजय बघेल और महिला शुकवारा बाई महिलांगे को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की है.



पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि आमनदुला गांव में महिला शुकवारा बाई महिलांगे और संजय बघेल द्वारा महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है. इसके बाद मालखरौदा पुलिस ने घेराबन्दी करके आरोपी शुकवारा बाई महिलांगे और संजय बघेल के कब्जे से 6-6 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है और दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

error: Content is protected !!