कोरबा. बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा में SECL कर्मी नागराज बिंझवार ने अज्ञात कारण से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
दरअसल, कोरबा के बांकी मोंगरा क्षेत्र के कुदरीपारा में SECL कर्मी नागराज बिंझवार के द्वारा फांसी लगाने की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. बताया जा रहा कि SECL कर्मी नागराज बिंझवार, आदतन शराबी था और 3 महीने पहले ही उसके पिता की जगह पर SECL में उसकी नौकरी लगी थी. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पतासाजी में जुटी हुई है.