CG News : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुनी कार्यकर्त्ता और आम जनमानस की समस्या

रायपुर. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सहयोग केंद्र में गुरूवार को वाणिज्य , उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कार्यकर्ताओं और जनमानस की विभिन्न मांग और समस्या को सुना। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश समन्वयक रूप नारायण सिन्हा,
भरत लाल वर्मा , प्रदेश महामंत्री भी उपस्थित रहे।



मंत्री श्री देवांगन ने कार्यकर्ताओ और आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के चहुमुंखी विकास में तत्परता से जुटी हुई हैं। लोगों की समस्याओं का निदान ही उनकी प्राथमिकता है। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने राजस्व से जुड़ी, अनुकंपा नियुक्ति, बिजली के ट्रांसफार्मर की मांग, स्कूलों के उन्नयन समेत कई अन्य मांग व शिकायत पर मंत्री श्री देवांगन ने अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया। अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तथा कुछ समस्याओं को सम्बंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कलेक्टर ने पटवारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

error: Content is protected !!