जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कन्हईबंद गांव में चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोरों ने घर के भीतर रखी आलमारी को तोड़कर 60 हजार नगद और करीब 1 लाख के सोने-चांदी के जेवर की चोरी की है. खिड़की तोड़कर कमरे में चोर घुसे थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है और मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कन्हईबंद गांव का दुखीराम लाठिया, घर में परिवार सहित सोया था, तभी दूसरे कमरे के खिड़की को काटकर चोर कमरे के भीतर दाखिल हुए. फिर आलमारी को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब घर मालिक कमरे में घुसा तो सामान बिखरा हुआ था और आलमारी टूटी हुई थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.