Korba Big News : टुकड़ों में काटकर शव को बोरी और बैग में फेंके थे, युवक और नाबालिग लड़की गिरफ्तार, संगीन वारदात के पीछे ये थी वजह… SP ने पीसी कर खुलासा किया…

कोरबा. चैतमा चौकी क्षेत्र के गोपालपुर बांध में शव के कई टुकड़े कर 2 बोरी, 1 बैग में भरकर फेंकने वाले 2 आरोपी राजा खान एवं संलिप्त लड़की को कोरबा पुलिस ने उड़ीसा से BNS की धारा 103 (1) के तहत गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त लोहे के कत्ते को बरामद कर लिया है.



दरअसल, कोरबा पुलिस ने चैतमा चौकी क्षेत्र में हुए हत्याकांड के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. यहां पुलिस ने बताया कि गोपालपुर बांध में कई टुकड़ो में लाश मिली थी. यहां घटना स्थल से पुलिस को सुराग के रूप में जरूरी दस्तावेज प्राप्त हुए थे, जिसके आधार पर मृतक झारखंड (रांची) के मोहम्मद वसीम अंसारी की पुष्टि हुई थी. ततपश्चात मृतक के परिजन ने कोरबा आकर शव की शिनाख़्त किया था. परिजन ने बताया कि वसीम, ढाई वर्षो से सऊदी में रहता था और भारत आने की खबर नहीं थी, वहीं एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नाबालिग के साथ वसीम का पूर्व से प्रेम प्रसंग था और सोशल मीडिया के माध्यम से बातें होती थी. दोनों आरोपी लिविंग रिलेशन में रहते थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना के बनाई और बिना बताए आने वसीम को बुलावा भेजा फिर लोहे के कत्त्ते से घटना को अंजाम दे दिया. फिर साक्ष्य छुपाने 2 बोरी एवं 1 बैग में भरकर ठिकाने लगा दिया गया. आरोपी नाबालिग लड़की ने मृतक से 90-90 हजार रुपये एवं 25 हजार रुपये का मोबाइल भी ले चुकी थी. फिलहाल, पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर ही गुत्थी को सुलझा लिया है. घटना में प्रयुक्त स्कूटी, लोहे के कत्ता को बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!