Sakti Big News : गौ सेवकों पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी रायगढ़ जिले से गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल जब्त

सक्ती. सक्ती-रायगढ़ जिले के बॉर्डर NH-49 पलगड़ा के पास गौ सेवकों पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी शैलेन्द्र साहू, मयंक राजपूत, सुनील महंत, अरुण साहू के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 191(2),191(3), 190, 296, 351(2), 115(2), 324(2) एवं आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल को जब्त किया है. चारों आरोपी, रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

दरअसल, सक्ती-रायगढ़ बॉर्डर के पास गौ-तस्कर गाय को रोड पर हांकते ले जा रहे थे, तभी गौ-सेवकों ने तस्करों से गाय को आजाद कराया था. इसके बाद कुछ ही दूरी पर 2 चारपहिया वाहन में 8 से 10 लोग आए और गौ-सेवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था. इससे मयंक सिंह को गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं सोनू, निलेश, रोहन को सामान्य चोटें आई थी. इस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

जांच के दौरान सक्ती पुलिस ने गौ सेवकों पर हमला करने वाले रायगढ़ जिले से 4 आरोपी शैलेन्द्र साहू, मयंक राजपूत, सुनील महंत, अरुण साहू को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.

error: Content is protected !!