JanjgirChampa Big News : नशीला पदार्थ का सेवन कराकर दैहिक शोषण करने वाले मुख्य आरोपी और उसका दोस्त गिरफ्तार, पीड़िता की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने पीड़िता को धोखे से नशीला पदार्थ का सेवन कराकर दैहिक शोषण करने वाले मुख्य आरोपी दिनेश कुमार टंडन एवं सहयोगी कौशल कुमार बंजारे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 376, 328, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. मुख्य आरोपी दिनेश कुमार टंडन, बलौदाबाजार जिले के डोंगरीडीह का और सहयोगी आरोपी कौशल कुमार बंजारे शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तनौद का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Pamgarh Suicide : पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस

पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनेश कुमार टंडन से उसकी जान पहचान होने पर वह उसे क्रोकोडाइल पार्क में बुलाकर धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर दैहिक शोषण किया और उसका एक अन्य सहयोगी साथी पहरा दे रहा था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अकलतरा पुलिस ने सायबर सेल की मदद से बलौदाबाजार जिले के डोंगरीडीह गांव से मुख्य आरोपी दिनेश कुमार टंडन और सहयोगी आरोपी कौशल कुमार बंजारे को शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तनौद गांव से गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : मड़वा पॉवर प्लांट परिसर में तेंदुआ जैसा जानवर देखा गया, वन अमला अलर्ट, क्षेत्र के लोगों में दहशत...

error: Content is protected !!