Korba Fire : कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी, कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने कबाड़ गोदाम को किया था सील… आग बुझाने लगी रही दमकल की गाड़ी

कोरबा. कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर में बंद पड़े कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है. कुछ ही दिनों पहले पुलिस ने इस कबाड़ गोदाम को सील किया था. आगजनी के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंची है और आग पर काबू पाने प्रयास किया जा रहा है. आग किस कारण से लगी है, इसका पता अभी नहीं लग सका है.



दरअसल, कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर में उस समय दहशत फैल गई, जब कुछ ही दिनों पहले पुलिस द्वारा सील किये गए कबाड़ दुकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि उठ रहे आग के धुएं को दूर से आसानी से देखा जा सकता है. सूचना पर मौके पर दमकल की टीम पहुंची है और आग पर काबू पाने कोशिश की जा रही है. इस आगजनी से लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल, पुलिस इस आगजनी की घटना की जांच में जुटी है.

error: Content is protected !!