सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने डीजल की चोरी करने वाले 5 आरोपी पुष्पेंद्र साहू, राजेश रात्रे, यूसुफ चंद्राकर, प्रकाश चंद रात्रे उर्फ बबलू, शिवकुमार दिवाकर को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपी शिवकुमार दिवाकर कोरबा जिले और अन्य 4 आरोपी जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, बाराद्वार के दीपक रॉय ने बताया कि उसका ड्राइवर रोड किनारे ट्रेलर को खड़ी करके चाय पीने चले गए. वापस आकर देखने डीजल चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग गए थे. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था.
बाराद्वार पुलिस ने रात्रि में डीजल की चोरी करने वाले फरार 5 आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.