JanjgirChampa Big News : करंट की चपेट में आने से खेत में काम रहे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के डोंगरी गांव में करंट की चपेट में आने से खेत में काम रहे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और फिर पुलिस ने भी पहुंचकर जांच शुरू की है.



दरअसल, डोंगरी गांव के फिरतराम पटेल और उसकी पत्नी पूर्णिमा बाई, खेत पहुंचे थे और काम कर रहे थे. इस दौरान वहां टूटकर गिरे तरंगित तार की चपेट में पति-पत्नी आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

बिजली कनेक्शन का तार टूटकर गिरा था, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है. एक ग्रामीण द्वारा घर से तार खींचा गया था. मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!