JanjgirChampa FIR : डामर प्लांट संचालक को रास्ता देने युवक ने JCB से बाउंड्रीवाल को तोड़वाया, जमीन मालिक को 70 हजार का हुआ नुकसान, थाना में युवक के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के किरारी गांव में युवक प्रथम दीवान ने डामर प्लांट संचालक को आने जाने के लिए रास्ता देने के लिए जेसीबी से बाउंड्रीवाल को तोड़वा दिया. मामले में पुलिस ने युवक प्रथम दीवान के खिलाफ BNS 324(4), 329(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है. बाउंड्रीवाल तोड़ने से जमीन मालिक को 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के वार्ड नं 17 निवासी गौतम कुलदीप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी जमीन पर स्थायी बाउंड्रीवाल कराया था. जिसे जांजगीर के प्रथम दीवान ने डामर प्लांट संचालक सुनील अग्रवाल को आने-जाने के लिए रास्ता देने के लिए बाउंड्रीवाल दीवाल को JCB मशीन से तोड़वा दिया. तोड़वाने की वजह से उसे 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big Arrest : म्यूल अकाउंट मामले में बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, 1 करोड़ 62 लाख रुपये किए गए लेनदेन, 100 संदिग्ध खातों की हुई पहचान, चाम्पा पुलिस की कार्रवाई

मामले में अकलतरा पुलिस ने बाउंड्रीवाल तोड़वाने युवक प्रथम दीवान के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!