विभूति नारायण मिश्रा की इस फिल्म के आगे फेल हैं पठान, जवान और कल्कि 2898 एडी, IMDB रेटिंग देख नहीं होगा खुद पर यकीन

नई दिल्ली: भाभीजी घर पर हैं सीरियल कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. शो के हर किरदार ने अपनी अलग पहचान बना ली है. शो में कोई भी एक्टर ऐसा नहीं है जो नया हो. ये सारे कलाकार कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करते आ रहे हैं. कई ने तो शो से पहले फिल्मों में भी काम किया है. इनमें से एक विभूति जी भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और पहचान बनाई है. 90 के दशक में आसिफ शेख की एक फिल्म आई थी. जिसके रेटिंग अगर आप जान जाएंगे तो कहेंगे इनके आगे शाहरुख की जवान और पठान भी फेल हैं. आसिफ की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम यारा दिलदारा है. इस फिल्म में यंग आसिफ को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा.



इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

 

आईएमडीबी पर इतनी है रेटिंग
आसिफ शेख की यारा दिलदारा 1991 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अमजद खान, सईद जाफरी, कादर खान, रोहिणी, शक्ति कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली हुई है. वहीं शाहरुख खान की जवान 7 और पठान की रेटिंग 5.8 है. प्रभास की कल्कि 2898 एडी जो बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन कर रही है वो भी विभूति जी की इस फिल्म के आगे फेल है. कल्कि 2898 एडी की रेटिंग 7.6 है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

 

 

 

 

ये है फिल्म की कहानी
यारा दिलदारा की कहानी की बात करें तो ये कहानी एक अमीर लड़के की है जिसे एक गरीब लड़की से प्यार हो जाता है. वो उससे शादी करना चाहता है लेकिन बिना अपनी मां की परमिशन के रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहता था. इसी बीच गली के गुंडो की नजर उस लड़की पर पड़ जाती है. फिर कैसे ये लव स्टोरी पूरी होती है ये फिल्म में दिखाया गया है. आसिफ शेख ने यार दिलदारा के अलावा पहेली, बॉम्बे टू गोवा, दिल ने जिसे अपना कहा जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

error: Content is protected !!