JanjgirChampa Big News : माफिया की मनमानी, प्रशासन को दिखाया ठेंगा, जब्त 200 ट्रिप रेत को बिना अनुमति ले गया माफिया

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में रेत माफिया की हिमाकत ऐसी कि पूर्व में जब्त 200 ट्रिप रेत को बिना अनुमति के परिवहन कर लिया है. दरअसल, शिवरीनारायण की आम बगीचा में पूर्व तहसीलदार ने अवैध रूप से भंडार पाए जाने पर 200 ट्रिप रेत को जब्त करके अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस बनाया था. अब उसी रेत को माफिया बिना विभागीय परमिशन के परिवहन करके ऊंचे दाम पर शहरों में खपा रहा है. इसकी भनक तक विभाग के जिम्मेदारों को नहीं लगी है और भंडारित जगह से जब्त 200 ट्रिप रेत का 90 प्रतिशत परिवहन हो गया है. मौके पर अब नाम मात्र की ही रेत बची है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

दरअसल, बारिश के सीजन को देखते हुए बड़ा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से रेत माफिया ने शिवरीनारायण के आम बगीचा में 200 ट्रिप रेत का अवैध भंडारण किया था. 6 जून को पूर्व तहसीलदार कृष्णकुमार जायसवाल को इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण बनाकर जब्त रेत को कोटवार को सौंप दिया था. रेत माफिया ने प्रशासन की अनदेखी का फायदा उठाया और जब्त की गई रेत को ऊंचे दामों में बेचकर लाखों की कमाई कर ली है. इस तरह प्रशासन को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!