दही हांडी के दौरान बड़ा हादसा, 41 लोग घायल; 8 की हालत गंभीर

महाराष्ट्र. मुंबई में ‘दही हांडी’ उत्सव के दौरान बहुमंजिला पिरामिड बनाने वाले कुल 41 ‘गोविंदा’ घायल हो गए हैंं। ये सभी गोविंदा मटकी फोड़ने के लिए ऊपर चढ़े थे, इस दौरान ये तेजी से नीचे गिरे और घायल हो गए। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि घायल गोविंदाओं को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में ले जाया गया है।



बीएमसी ने बताया कि 41 घायल गोविंदाओं में से आठ अस्पताल में भर्ती हैं, 26 का इलाज ओपीडी में चल रहा है और सात गोविंदाओं को आवश्यक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

दही हांडी पर पहुंची लोगों की भीड़
दही हांडी देखने के लिए मुंबई और ठाणे में कई स्थानों पर भीड़ उमड़ी। मुंबई के वर्ली, दादर, ठाणे के खोपट और टेम्पी नाका जैसे पारंपरिक स्थानों पर बड़ी भीड़ देखी जाती है और लटकी हुई हांडी को तोड़ने वाली विजेता गोविंदा टीम के लिए उच्च पुरस्कारों की घोषणा की जाती है।

सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है। जोन के सभी पुलिस उपायुक्त और क्षेत्रों के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अलावा पुलिस स्टेशनों के कांस्टेबल और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी और कार्यान्वयन के लिए जमीन पर रहेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!