सक्ती. सक्ती पुलिस ने नशीले कैप्सूल की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को डोंगिया गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 920 नग नशीले कैप्सूल को जब्त किया है.
दरअसल, सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति डोंगिया गांव में नशीले कैप्सूल की अवैध बिक्री कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी सूर्यप्रताप सिंह राजपूत के कब्जे से 920 नग नशीले कैप्सूल को जब्त किया है.
पुलिस ने आरोपी सूर्य प्रताप सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22 (क) के तहत जुर्म दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.