Korba Big News : तान नदी की बाढ़ में फंसा मछुआरा, बांगो थाना के आरक्षक ने बचाई जान, पुलिस की हो रही सराहना

कोरबा. पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र की तान नदी में फंसे मछुआरे को बांगो थाना के प्रधान आरक्षक ने जान जोखिम में डालकर मछुआरा गोकुल सिंह की जान बचाई है और ग्रामीणों ने बांगो पुलिस का धन्यवाद किया है.



दरअसल, कोरबा जिले में लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान 2 मछुआरे तान नदी में मछली पकड़ने गए हुए थे. यहां बारिश से अचानक तान नदी में बाढ़ आ गई और मछुआरे तान नदी में फंस गए. 1 मछुआरे ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली और बाहर निकल गया, लेकिन दूसरे मछुआरे गोकुल सिंह, तान नदी में ही फंस गया.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बांगो पुलिस ने रस्सी फेंककर बचाने बहुत कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रही. फिर बांगो थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश ने अपनी जान दांव में लगाकर नदी में छलांग दी और फंसे हुए मछुआरे का सफल रेस्क्यू किया. इस बहादुरी की ग्रामीण खूब तारीफ कर रहे हैं और बांगो पुलिस को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

error: Content is protected !!