JanjgirChampa Loot Arrest : सेमरा गांव के बाजार में मोबाइल की लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 झारखंड तो 1 आरोपी जांजगीर के रहने वाले, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने बाजार से मोबाइल की लूट के मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. 2 आरोपी झारखण्ड तो 1 आरोपी ऑटो ड्राइवर, जांजगीर क्षेत्र के सुकली गांव के रहने वाले हैं. मामले में लूट के 2 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त ऑटो को जब्त किया है.



पुलिस के मुताबिक, सेमरा के बाजार से 2 लोगों के मोबाइल की लूट होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और संदेही मनोरंजन मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि आरोपी झारखंड का रहने वाला है और वह जेल में बंद अपने भाई को छुड़वाने के लिए जांजगीर के लॉज में रह रहा था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जांजगीर में राजस्व पटवारी संघ छग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ, विधायक ब्यास कश्यप में हुए शामिल

इसके बाद उसने अपने साथी सूरज मंडल और जांजगीर के ऑटो चालक परमेश्वर सारथी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. फिर सेमरा बाजार पहुंचे, जहां 2 लोगों के मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने झारखंड के 2 आरोपी मनोरंजन मंडल, सूरज मंडल और जांजगीर क्षेत्र के सुकली गांव के ऑटो ड्राइवर परमेश्वर सारथी को गिरफ्तार कर तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : एक घर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब 4 फीट का मगरमच्छ घर में घुस गया, फिर...

error: Content is protected !!