दुनिया के इन 5 देशों में नहीं होती रात, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

नॉर्वे में गर्मियों के दौरान 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता, जिसे “मिडनाइट सन” कहा जाता है। इसका मतलब है कि इस समय नॉर्वे में दिन और रात में भी सूरज चमकता रहता है। खासकर नॉर्वे के उत्तरी हिस्सों, जैसे स्वालबार्ड में मई से जुलाई तक लगातार रौशनी रहती है। यह घटना धरती के झुकाव की वजह से होती है, जिससे आर्कटिक सर्कल के पास सूरज डूबता ही नहीं। इसलिए, इन महीनों में लोग रात को भी दिन की तरह बाहर घूम सकते हैं।



 

 

नॉर्वे (Norway)
आइसलैंड (Iceland)
आइसलैंड एक छोटा लेकिन बहुत ही सुंदर देश है, जो अपने ज्वालामुखियों और ग्लेशियरों के लिए जाना जाता है। यहां गर्मियों में जून से जुलाई तक सूरज रात में भी नहीं डूबता, यानी 24 घंटे तक रौशनी रहती है। इस दौरान लोग कई सांस्कृतिक उत्सव और त्योहार मनाते हैं, क्योंकि यह समय खास होता है। इस लगातार उजाले में टूरिस्ट आइसलैंड की प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद लेते हैं, जैसे झरने, पहाड़ और बर्फीली घाटियां।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

 

कनाडा (Canada)
कनाडा के उत्तर पश्चिमी हिस्से, खासकर नूनावुत शहर और नॉर्थवेस्ट टेरिटोरीज में गर्मियों के दौरान लगभग 50 दिनों तक सूरज नहीं डूबता। इसका मतलब है कि यहां मई से जुलाई तक दिन बना रहता है और रात नहीं होती। इस समय के दौरान पर्यटक यहां लंबी यात्राएं करने आते हैं ताकि वे इस खास प्राकृतिक घटना का मजा ले सकें। यहां की खूबसूरत नदियां, पहाड़ और जंगल इस उजाले में बहुत खूबसूरत लगते हैं। लोग आउटडोर एक्टिविटीज का आनंद लेते हैं, जैसे ट्रैकिंग, कैंपिंग और फिशिंग।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

स्वीडन (Sweden)
स्वीडन के उत्तरी हिस्सों में करीब 100 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है। इसका मतलब है कि इन महीनों के दौरान स्वीडन के कुछ क्षेत्रों में दिन और रात का फर्क मिट जाता है, क्योंकि सूरज लगातार आसमान में रहता है। अगर सूरज ढलता भी है, तो यह आधी रात को होता है और कुछ घंटों बाद, सुबह लगभग 4:30 बजे फिर से उग जाता है।

 

 

 

फिनलैंड (Finland)

फिनलैंड को “झीलों का देश” भी कहा जाता है, क्योंकि यहां कई सुंदर झीलें हैं। बता दें यहां मई से जुलाई के बीच लगभग 73 दिनों तक सूरज नहीं डूबता, यानी इस दौरान रात नहीं होती। यह खास घटना फिनलैंड के उत्तरी हिस्सों में होती है। इसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। इन महीनों में फिनलैंड की झीलें और हरे-भरे जंगल बहुत खूबसूरत लगते हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!