सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र बरदुली गांव में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के कुचलने से 2 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से मौके पर तनाव है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर SDOP मनीष कुंवर, जैजैपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कोसले, हसौद थाना प्रभारी विंटन साहू, मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल, स्टॉफ के साथ मौजूद हैं.
जानकारी मिली है कि देवरघटा गांव के मनीराम बंजारे और पतिराम, दोनों बरदुली गांव जसगीत और दुर्गा देखने पैदल जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के कुचलने से दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जैजैपुर-हसौद मुख्यमार्ग में चक्काजाम कर दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, मौके पर तनाव है और घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.