JanjgirChampa Big Accident : 2 बाइक में जबरदस्त टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत, बच्ची को भी आई चोट, दूसरी बाइक का चालक फरार

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के परसाही बाना गांव में 2 बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई और हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं 1 बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद एक बाइक का चालक मौके से भाग गया है. मामले में अकलतरा पुलिस जांच कर रही है.



जानकारी के मुताबिक, अकलतरा की ओर से तेज रफ्तार बाइक आ रही थी, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, तभी परसाही बाना गांव में संजय जांगड़े, बच्ची को बाइक में बैठकर अपने घर की ओर बाइक को मोड़ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने संजय की बाइक को पीछे से ठोकर मार दी.

इससे घटनाकरित बाइक सवार 1 व्यक्ति भैंसतरा गांव निवासी सुरेश यादव की मौत हो गई, वहीं 1 व्यक्ति बाइक लेकर भाग निकला. इधर, संजय जांगड़े की भी मौत बिलासपुर के अस्पताल में हो गई है, वहीं घायल बच्ची का इलाज बिलासपुर में जारी है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

error: Content is protected !!