JanjgirChampa FIR : खिसोरा गांव में दो भाइयों से 3 नामजद और अन्य लोग ने मारपीट की, केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के खिसोरा गांव में दो भाइयों से 3 नामजद और अन्य लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले युवक हितेश शर्मा, वाशु शर्मा, सुरेंद्र दास और अन्य के खिलाफ की दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, खिसोरा के अजय लहरे ने बताया कि उसे और उसके छोटे भाई को गांव के हितेश शर्मा, वाशु शर्मा, सुरेंद्र दास ने डंडे से मारपीट की. इससे दोनों भाई को चोट आई थी. जिन्हें इलाज के लिए बलौदा अस्पताल से हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया गया था. जहां से इलाज कर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाएं है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan News : तुलसी जयंती का आयोजन शिवरीनारायण मठ में आज

मामले में पुलिस ने दो भाइयों से मारपीट करने वाले 3 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.

error: Content is protected !!