Sakti Arrest : शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर युवकों से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सक्ती पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. सक्ती पुलिस ने युवकों से मारपीट करने वाले आरोपी साहिल उर्फ अभय चौहान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी साहिल के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 119 (1), 296, 3 (5), 351 (2) के तहत केस दर्ज किया है.



दरअसल, जाजंग के सौरभ गबेल ने रिपोर्ट कराया था कि बंधवा तालाब के साहिल उर्फ अभय चौहान अपने अन्य 2 साथियों के साथ आकर शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा और नहीं देने पर हेलमेट को मांगने लगा, जिसे नहीं दिए तो गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने आए उसके परिवार के अन्य सदस्य को भी चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने गणपति बप्पा के दर्शन किए

पुलिस ने मामले में सक्ती के वार्ड नं 4 से मारपीट करने वाले आरोपी साहिल उर्फ अभय चौहान को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!