JanjgirChampa Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, गम्भीर हालत में दोनों घायल युवक बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती, पामगढ़ पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसों गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों युवकों को गम्भीर चोट आई है, जिन्हें बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के वक्त कार में 4 लोगों के सवार होने की बात सामने आई है, जिन्हें कोई चोट नहीं आई है. रिपोर्ट पर पामगढ़ पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.



इसे भी पढ़े -  Korba Judgement : बिजली चोरी के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, उपभोक्ता पर 5 लाख 88 हजार का जुर्माना और 2 महीने के कारावास की सजा...

पुलिस के मुताबिक, सिद्धांत बंजारे और महेश दास, सामान खरीदने बाइक से गए थे. इस दौरान बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों युवकों को गम्भीर चोट आई है और दोनों का इलाज बिलासपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. रिपोर्ट पर पामगढ़ पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Thief : लोहर्सी गांव की बाड़ी में खड़े ट्रैक्टर के पीछे के दोनों चक्कों सहित रिम को अज्ञात चोरों ने चुराया, 80 हजार का ट्रैक्टर मालिक को हुआ नुकसान, केस दर्ज

error: Content is protected !!