सिवनी में 4 नवंबर से श्री शिव महापुराण कथा, कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगी श्री शिव महापुराण की महिमा

जांजगीर-चाम्पा. श्री विश्वनाथ महिला कीर्तन मंडली सिवनी एवं ग्रामवासियों द्वारा शिव हनुमान मंदिर गांधी चौक सिवनी ( चाम्पा ) में 4 नवम्बर, सोमवार को श्री शिव महापुराण कथा का भब्य आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परम श्रद्धेय शास्त्री श्री मिथलेशानंद जी उत्तर प्रदेश के शिक्षाधाम श्रीधाम बृंदावन वाराणसी द्वारा श्रोताओं को रसपान कराया जाएगा।



श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ सोमवार 4 नवम्बर को भब्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया जाएगा। मंगलवार, 5 नवम्बर को विल्वपत्र भष्म एवं रुद्राक्ष की महिमा, बुधवार 6 नवम्बर को सती जन्म एवं सती चरित्र की महिमा, गुरुवार 7 नवम्बर को शिव पार्वती विवाह, मङ्गल महोत्सव, शुक्रवार 8 नवम्बर को कार्तिकेय गणेश जन्म की कथा चरित्र, शनिवार 9 नवम्बर को उमा संहिता, देवी महिमा की कथा, रविवार 10 नवम्बर को कथा विश्राम, पूर्णाहुति एवं भण्डार आदि का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

error: Content is protected !!