जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने ब्लेड से हमला और चेन की लूट के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. आरोपी विवेक सूर्यवंशी, जांजगीर की पुरानी बस्ती का रहने वाला है, वहीं आरोपी जितेश सूर्यवंशी नैला के भाठापारा का रहने वाला है. इधर, घटना को अंजाम देने वाले 1 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मामले में BNS की धारा 126(2), 296, 118(1), 119(1), 309(4) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर को पीड़ित रोहित बरेठ, अपने भाई के साथ नहरिया बाबा के दर्शन के लिए मंदिर गया था. इसी दौरान विवेक सूर्यवंशी, जितेश सूर्यवंशी और उसके साथी पहुंचे. फिर रास्ता रोककर शराब पीने रुपये मांगने लगे. इसके बाद रोहित बरेठ के गले में पहने चेन को लूट लिया और ब्लेड से वार कर दिया.
घटना में रोहित बरेठ को गंभीर चोट आई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद से आरोपी फरार थे, जिनमें से 2 आरोपी विवेक सूर्यवंशी, जितेश सूर्यवंशी की गिरफ्तारी की गई है, इधर, फरार 1 आरोपी की तलाश की जा रही है.