JanjgirChampa Arrest : ब्लेड से हमला और चेन की लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, नैला उपथाना पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने ब्लेड से हमला और चेन की लूट के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. आरोपी विवेक सूर्यवंशी, जांजगीर की पुरानी बस्ती का रहने वाला है, वहीं आरोपी जितेश सूर्यवंशी नैला के भाठापारा का रहने वाला है. इधर, घटना को अंजाम देने वाले 1 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मामले में BNS की धारा 126(2), 296, 118(1), 119(1), 309(4) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर को पीड़ित रोहित बरेठ, अपने भाई के साथ नहरिया बाबा के दर्शन के लिए मंदिर गया था. इसी दौरान विवेक सूर्यवंशी, जितेश सूर्यवंशी और उसके साथी पहुंचे. फिर रास्ता रोककर शराब पीने रुपये मांगने लगे. इसके बाद रोहित बरेठ के गले में पहने चेन को लूट लिया और ब्लेड से वार कर दिया.

घटना में रोहित बरेठ को गंभीर चोट आई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद से आरोपी फरार थे, जिनमें से 2 आरोपी विवेक सूर्यवंशी, जितेश सूर्यवंशी की गिरफ्तारी की गई है, इधर, फरार 1 आरोपी की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!