JanjgirChampa Big News : बलौदा के आरा मिल परिसर में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ी से 5 घण्टे से आग बुझाने की कवायद जारी

जांजगीर-बलौदा. बलौदा के आरा मिल परिसर में भीषण आग लग गई है. आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है. बलौदा नगर पंचायत के बाद जांजगीर से दमकल की गाड़ी पहुंची थी, इसके बाद सीपत NTPC और KSK प्लांट से दमकल की गाड़ी पहुंची. इस तरह 5 घण्टे से आग पर काबू पाने की मशक्कत की जा रही है. आग बुझाने के लिए कमरे की दीवार को JCB से भी तोड़ी गई है. आग किस वजह से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद पता चलेगा कि आग किस वजह से लगी थी ? सबसे बड़ी बात, जिस जगह आग लगी है, उसकी बाउंड्रीवाल से लगा हॉस्पिटल है, जहां मरीज भर्ती हैं. आग की वजह से आसपास धुआं फैल गया है, इससे लोगों को समस्या हो रही है.



इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

दरअसल, बलौदा के आनन्द आरा मिल परिसर में धुआं उठते देख लोगों की भीड़ जुट गई थी. फिर डायल 112 को बुलाया गया था. फिर बलौदा नगर पंचायत की दमकल गाड़ी पहुंची थी, लेकिन आग भयावह थी. फिर जांजगीर, सीपत NTPC और KSK प्लांट से दमकल गाड़ी बुलाई गई, लेकिन 5 घण्टे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है, वहीं लोगों की भीड़ जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!