JanjgirChampa FIR : बुंदेला गांव के व्यवसायी के बेटे ऊपर जानलेवा हमला करने वाले 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी शिवरीनारायण पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र राहौद के बुंदेला गांव में लिफ्ट मांग कर व्यवसायी के बेटे के ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में BNS की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया है. मारपीट की वजह से घायल को गंभीर चोट आई है, वहीं आंख सूज गई है.



दरअसल, 10 नवंबर को बुंदेला गांव के दो युवक आर्यन कोसरिया और सरोज सागर दोनों किराना दुकान के लिए सामान लेने गांव से राहौद आए थे. सामान खरीदने के बाद वापस गांव जाते समय दोनों राहौद की शराब दुकान के पास रुके. इस दौरान राहौद के आर्यन चौहान, नेपु यादव बजरंगबली के पास छोड़ने की बात कही, जिन्हें बाइक में बैठकर थोड़ी दूर जाने के बाद आर्यन चौहान ने आर्यन कोसरिया से बाइक चलाने की मांग कर चाबी छीन लिया.

फिर राहौद के सूनसान जगह सिद्ध बाबा के पास ले जाकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर आर्यन चौहान, नेपु यादव ने मारपीट की. मारपीट की वजह से आर्यन कोसिरया के गंभीर रूप से घायल होने पर सिद्ध बाबा के नाला के पास फेंककर चले गए थे. घायल युवक के दोस्त सरोज सागर ने उसे लेकर राहौद चौकी पहुंचाया, जिसके बाद शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इधर, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने आर्यन चौहान, नेपू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है

error: Content is protected !!