Korba Big News : Korba : कटघोरा क्षेत्र के जुराली गांव के नेशनल हाईवे-130 में 2 किलोमीटर की जमीन के मुआवजा को लेकर विवाद गहराया, छावनी में तब्दील हुआ गांव

कोरबा. कटघोरा क्षेत्र के जुराली गांव के नेशनल हाईवे 130 में 2 किलोमीटर की जमीन को लेकर विवाद है. सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर NHI की टीम, पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे थे और अधिग्रहण जमीन पर मार्किंग की है. मामले का प्रकरण कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट के निर्णय अनुसार किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी.



दूसरी ओर किसान पहले मुआवजा देने की बात पर अड़े हुए हैं. किसानों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर कोर्ट की शरण ली है. जुराली गांव के किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला है, जबकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) का दावा है कि मुआवजा कोर्ट के फैसले के आधार पर दिया जाएगा. यहां किसानों ने कहा है कि उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाक़ात की है. मंत्री ने कहा है की अगर शासन के मुआवजे से किसान संतुष्ट नहीं है तो पुनः प्रकरण बनवाकर अरबीट्रेसन कोर्ट में दर्ज करा दें.

इसे भी पढ़े -  Birra Good News : ढाबा संचालक में मानवता के नाते पेश की मिसाल, बैग में रखे एक लाख को मालिक तक पहुंचाया

प्रशासन के प्रतिवेदन अनुरूप किसानो को राशि दे दी जाएगी. इधर, रिजनल क्षेत्रीय अधिकारी नेशनल हाइवे रायपुर के आश्वासन के कारण किसानो ने विरोध नहीं किया है. किसानो को उम्मीद है कि उन्हें उनकी जमीन की संतोषजनक मुआवजा राशि प्रदान कर दी जाएगी, लेकिन किसानों ने ये भी कहा है कि जल्द ही मुआवजा नहीं दिया गया और सड़क का निर्माण कर दिया गया तो सड़क को उखाड़ कर फेंक देंगे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!