JanjgirChampa Good News : सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर ने कीर्तिमान बनाया, सोलर ऊर्जा से चलने वाली कार का पेटेंट कराया, टीम में छग के साथ ही देश के कई राज्यों और अमेरिका-ओमान के भी शोधार्थी शामिल, डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. अंगेश चन्द्रा ने कीर्तिमान रचा है. कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स डिजाइन एंड ट्रेडमार्क्स इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी कार्यालय लंदन से इलेक्ट्रिक कार के लिए एरो डायनामिक सोलर रूफ के प्रस्तावित डिजाइन का पेटेंट हुआ है. प्रोफेसर डॉ. अंगेश चन्द्रा के साथ छग के अलावा देश के कई राज्यों के साथ ही अमेरिका और ओमान के भी शोधार्थी शामिल है, जिन्होंने मिलकर सोलर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन का पेटेंट कराया है.



सारागांव कॉलेज के प्रोफेसर अंगेश चन्द्रा ने बताया कि 6-7 महीने से टीम द्वारा इस विषय पर काम कर रही थी, जिसके बाद प्रस्तावित डिजाइन का पेटेंट हुआ है. प्रस्तावित डिजाइन के मुताबिक, कार की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिसके बाद सौर ऊर्जा से कार चलेगी और सोलर पैनल से बैटरी चार्ज होगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव से किया गिरफ्तार, 20.5 लीटर महुआ शराब जब्त

भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. अंगेश चन्द्रा ने बताया कि डीजल-पेट्रोल की भविष्य में कमी होगी और इस सिस्टम से प्रदूषण भी होता है, वहीं सोलर ऊर्जा की कमी नहीं होगी. इससे प्रदूषण से भी निजात मिलेगी. इसी को देखते हुए सोलर ऊर्जा से चलने वाली कार के डिजाइन का पेटेंट कराया गया है और इसमें टीम भावना से काम किया जा रहा है. इस कार्य में छग, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों के साथ ही अमेरिका और ओमान के शोधार्थी भी साथ हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

प्रोफेसर डॉ. अंगेश चन्द्रा की इस उपलब्धि के बाद कॉलेज के साथी प्रोफेसर और स्टूडेंट्स भी गदगद हैं और उन्होंने कॉलेज के साथ ही जिले और छग के लिए गौरव की बात होने की कही है.

error: Content is protected !!