Janjgir News : टीसीएल महाविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित, छात्रों ने निभाई सहभागिता

जांजगीर. शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन सूर्यांश इंटरनेशनल स्कूल सिवनी में 15 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक किया गया। शिविर में 52 स्वयं सेवकों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
शिविर का शुभारंभ सूर्यांश सेवक मोहरसाय खरसन, फिरत राम किरण, टीसीएल महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर आभा सिन्हा, डॉ अभय सिन्हा की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तित्व विकास एवं समाज सेवा पर बल दिया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी, योगाभ्यास, खेल, बौद्धिक चर्चा, ग्राम भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।



शिविर के दूसरे दिन बिलासपुर के जिला कोषालय अधिकारी टी सी रत्नाकर, हरदेव टंडन, राजस्व निरीक्षक रामायण सूर्यवंशी, टीसीएल महाविद्यालय से ओम प्रकाश सिंह एवं राजेश दुबे के द्वारा शिविर के थीम पर चर्चा की गई एवं भारत को युवा भारत बनाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
शिविर के तीसरे दिन टीसीएल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे, ग्रंथपाल ओम प्रकाश, अतिथि प्राध्यापक गोकरण जोशी एवं महेंद्र प्रधान का आगमन हुआ। प्राचार्य श्री पांडे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था, समाज एवं राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

शिविर के चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रोफेसर बीके पटेल, ग्राम पंचायत पाली के सरपंच बसंत पटेल, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर एम आर बंजारे, प्रोफेसर माधुरी मिंज तिग्गा, प्रोफेसर साधवानी का आगमन हुआ। जिला संगठक द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने पर होने वाले लाभों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना जीवन में हमें अनुशासन, व्यक्तित्व निर्माण, सहिष्णुता, सहनशीलता, सामंजस्य, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा, नेतृत्व क्षमता, आदि का विकास करने का अवसर प्रदान करता है। पाली सरपंच द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए जाने वाले कार्यों को देखकर अपने गांव में भी राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाए जाने का आग्रह किया गया।

शिविर के पांचवें दिन यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री विनोद साहू एवं विकासखंड समन्वयक नरेंद्र कश्यप ने यूनिसेफ की योजनाओं एवं हसदेव के हीरो कार्यक्रम के संबंध में स्वयं सेवकों को जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एम एल पाटले ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अभिव्यक्ति विकास के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया एवं प्रोफेसर राम सेवक भगत ने स्वयं सेवकों के चरित्र विकास पर बल दिया।

शिविर के छठवें दिन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं वाणिज्य विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एसके मधुकर ने राष्ट्रीय सेवा योजना में जोड़ने के बाद जीवन में क्या बदलाव होते हैं इस पर चर्चा किया गया। माइक्रोबायोलॉजी के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर के के पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला गया. ओम प्रकाश सिंह ने डिजिटल साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर राजेश दुबे ने कैरियर निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के योगदान की चर्चा की और विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया। प्रोफेसर आदेश प्रजापति ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा महिला एवं बाल अधिकार से संबंधित कानून एवं विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरप्रीत कौर ने कम्युनिकेशन स्किल की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना में कम्युनिकेशन स्किल के विकास की अपार संभावनाएं व्यक्त की। प्रोफेसर कोमल शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के संबंध में चर्चा की गई। प्रोफेसर नीलेश मिश्रा ने स्वयंसेवकों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रेरणा देते हुए देशभक्ति गीत सुनाया गया।

शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह के दौरान जांजगीर-चांपा के विधायक व्यास कश्यप का आगमन हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों द्वारा समाज कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी किए जाने का आग्रह किया गया। टीसीएल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पुष्पा सिंह ने शिविर जीवन के अनुभव पर अपने विचार साझा किया एवं टीसीएल महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉक्टर ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी ने स्वयं सेवकों को सफलतापूर्वक शिविर पूरा करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण टीसीएल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजेश चन्द्रा द्वारा दिया गया एवं महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर धनेश्वरी पटेल द्वारा उपस्थित अतिथियों काआभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

शिविर आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी के साथ महाविद्यालय की प्रोफेसर धनेश्वरी पटेल, लैब टेक्नीशियन श्रीमती गीता जगत, ग्रंथालय सहायक कमलेश यादव एवं भृत्य सोनू यादव ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर गुप्तेश्वर आदिले, सूरज कश्यप, लकी फरिश्ता, समीर बघेल, शंकर हंसराज, प्रवीण हंसराज, विष्णु सारथी, पंकज वारे, आदि ने स्वयं सेवकों का नेतृत्व किया।

error: Content is protected !!