JanjgirChampa Arrest : पुरानी रंजिश के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के 7 आरोपी गिरफ्तार, पामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के भदरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. घटना में दोनों पक्षों के लोगों को गभीर चोट आई थी. अब मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा सहित अन्य सामग्री को जब्त किया गया है. आरोपियों के नाम रामायण कुर्रे, सनत कुर्रे, सरोज कुर्रे, मनोज कुर्रे, कौशल पाटले, हीराबाई पाटले, अतिबली पाटले हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 03 सितंबर 2024 की रात्रि भदरा गांव में 2 पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. घटना में कुल्हाड़ी, डंडा और अन्य चीजों का उपयोग किया गया था. इससे दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोट आई थी.

इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर BNS की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया था और जांच कर रही थी. अब दोनों पक्षों के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. एक पक्ष के आरोपी रामायण कुर्रे, सनत कुर्रे, सरोज कुर्रे, मनोज कुर्रे हैं, वहीं दूसरे पक्ष के आरोपी कौशल पाटले, हीराबाई पाटले, अतिबली पाटले हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!