Kharod News : श्रीराम जय राम विजय महामन्त्र का सस्वर सामूहिक संकीर्तन का आयोजन

खरौद. धार्मिक एवं पौराणिक नगरी छत्तीसगढ़ काशी खरौद में 12 वर्ष पूर्व माह नवम्बर 2012 को नगर के धार्मिक एवं आध्यात्म प्रेमी सज्जनों द्वारा स्व.डॉ, नन्हेंप्रसाद द्विवेदी स्व,खगेन्द्रनाथ शास्त्री स्व,प्रो.व्ही. पार्थ सारथी राव.स्व.एम.एल.यादव,स्व.बद्रीप्रसाद भतृहरि,स्व.रामकुमार सोनी सुबोध शुकला शंकर लाल आदित्य मयाराम साहू ,लखनलाल साहू रंगनाथ आदित्य शम्भू यादव स्व.पतिराम आदित्य भूखीराम आदित्य साहेबलाल आदित्य धनसाय यादव लक्ष्मीप्रसाद आदित्य बसंत देवांगन ओम प्रकाश शर्मा कोमल साहू शिवरात्री यादव हेमलाल यादव आदि जैसे प्रबुद्ध एवं आध्यात्म प्रेमी लोगों के परामर्ष एवं दिशानिर्देशन अनुसार महामाया आध्यात्म परिषद का गठन किया गया।तब से प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आध्यात्मिक सत्संग का निरंतर आयोजन किया जा रहा है।



इसी कड़ी में13वें वर्ष के प्रथम कार्यक्रम के शुभ अवसर में परिषद द्वारा दिसम्बर माह के प्रथम रविवार 1 दिसम्बर को मां महामाया के पूजनोपरांत महामाया मन्दिर में श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामन्त्र का सामूहिक सस्वर संकीर्तन आयोजित किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू आदित्य सीतराम आदित्य सरहा बैगा पुष्पा आदित्य ललित फागू खगेन्द्र कुशल आदित्य सुरेश बुद्धू आदित्य का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार हेमलाल यादव द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!