सक्ती. चंद्रपुर थाना क्षेत्र के चंदली गांव में घर घुसकर आंगन में लुकेश्वर सिदार से 6 लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले 6 लोगों के खिलाफ BNS की धारा BNS की धारा 115(2), 191(2), 296, 333, 351(2) के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, चंदली गांव के लुकेश्वर सिदार ने बताया कि वह अपने घर के आंगन में बैठा हुआ था. उसी समय गांव के लालू यादव, शेखर यादव, राम यादव, लक्की यादव, डिलेश्वर यादव, दीपक यादव ने आंगन में घुसकर डंडे से मारपीट की. इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी भाभी से भी मारपीट की.
फिर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए.
पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले लालू यादव, शेखर यादव, राम यादव, लक्की यादव, डिलेश्वर यादव, दीपक यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.